Header Ads

पीएम ने किया कैमूर के तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास,61 करोड़ से होगा विकास..

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिहार के 49 स्टेशनों सहित देश के 508 स्टेशन का शिलान्यास किया जिसमें से कैमूर जिले के तीन रेलवे स्टेशन भी शामिल है।पीएम ने जिले के तीन रेलवे स्टेशनों का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शिलान्यास किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कैमूर जिले के कुदरा भभुआ दुर्गावती रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने वाला है।ये तीनों  रेलवे स्टेशनों पर विकास के लिए करीब 61 करोड़ रुपए खर्च होंगे पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया जंक्शन के भभुआ कुदरा दुर्गावती रेलवे स्टेशन जल्द ही नए स्वरूप में दिखाई देंगा. स्टेशनों का पूरा स्वरूप बदलेगा और यात्रियों को वैश्विक सुविधाएं मिलेगी कार्य पुरा हो जाने के बाद तीनों स्टेशनों की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे.भभुआ रोड स्टेशन, दुर्गावती, कुदरा रेलवे स्टेशन को मॉडर्न स्टेशन के रूप में विकसित होगा भभुआ रोड स्टेशन पर 24.22 करोड़, कुदरा स्टेशन पर 18.76 करोड़, दुर्गावती स्टेशन पर 18.04 करोड़ खर्च होंगे करोङो रुपए खर्च होने के बाद तीनों स्टेशनों पर कई तरह की आधुनिक सुविधाएं बढ़ जाएगी।रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत योजना के तहत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले के तीन स्टेशनों का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके देश मे एक साथ 508 स्टेशनों को शिलान्यास किया. जिसमें बिहार के 49 स्टेशनों को शामिल किया गया.जिसमें से कैमूर के तीन स्टेशन भी चयन था।कार्यक्रम को देखने के लिए स्टेशनों पर भीड़ लोगों की लगी रही। तीनों स्टेशनों का कार्य पूरा हो जाने के बाद जनता को कई प्रकार की सुविधाएं मिलेगी।स्टेशनों पर यात्रियों के लिए फुटओवर ब्रिज, अप और डाउन प्लेटफार्म को चौड़ा करना, दिव्यांग यात्रियों के लिए रैम्प ,वाटर बूथ, बुकिंग काउंटर, पार्किंग जैसी सुविधा के साथ दो लिफ्ट सहित कई विकास के कार्य होंगे।मौके पर सासाराम संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद छेदी पासवान, पूर्व खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद, मोहनिया राजद विधायक संगीता कुमार, भभुआ पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडेय, जिला परिषद सदस्य शत्रुंजय सिंह उर्फ छोटन सिंह,एडीआरएम दिलीप कुमार, सीनियर डीएफएम आदित्य नाथ,भभुआ रोड स्टेशन के सीनियर मैनेजर आरपी सिंह,स्टेशन अधीक्षक सरोज रंजन सिंह,डिप्टी एसएस पंकज सिंह सहित काफी संख्या में लोंग मौजूद रहे।

मुबारक अली की रिपोर्ट 

No comments