बाइक से गिर कर महिला की मौत, तीन वर्ष पूर्व पति की भी सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती : जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के अटरिया गांव निवासी मरहूम निजामु मियां की 55 वर्षीय पत्नी रकीबुन बीबी की बाइक से गिरकर शनिवार को मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ठीक 3 वर्ष पूर्व इनके पति की भी सड़क दुर्घटना में ही मौत हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार रकीबुन बीवी बाइक पर सवार होकर अपने पैतृक गांव दुर्गावती थाना क्षेत्र के अटरिया से अपनी रिश्तेदारी में जा रही थी। जैसे ही उनकी बाइक चिपली पेट्रोल पंप के पास पहुंची कि बाइक पर से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों के द्वारा उन्हें आनन-फानन में एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों के द्वारा उनके शव को अपने पैतृक गांव दुर्गावती थाना क्षेत्र के अटरिया लाया गया जहां पर उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही है। लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि पति और पत्नी दोनों की सड़क दुर्घटना में ही मौत हुई। घटना की सूचना मिलते ही यहां पूरे गांव में कोहराम मच गया।
कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से पिंटू तिवारी
Post a Comment