Header Ads

पुसौली के घटाव विद्यालय की शिक्षिका तीन दिन से लापता,थाना में आवेदन दर्ज

अनुसार यूपी के मऊ जिला निवासी बीपीएससी से चयनित शिक्षिका अनीता यादव का नियुक्ति कुदरा प्रखंड के घटाव मध्य विद्यालय में हुआ था.जहा योगदान के बाद प्रतिदिन विद्यालय जाती थी.गुरुवार को शिक्षिका अनीता विद्यालय गई थी जहा पुरे समय विद्यालय में रहने के बाद शुक्रवार को सीएल लेकर चली गई.लेकिन शिक्षिका जब घर नहीं पहुची.
शिक्षिका अनिता यादव का फाइल फोटो

कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ:
कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय घटाव की बीपीएससी से चयनित शिक्षिका पिछले चार दिन से लापता है.जिस मामले में शिक्षिका के भाई रमेश कुमार द्वारा कुदरा थाना में आवेदन दिया गया है.जानकारी के अनुसार यूपी के मऊ जिला निवासी बीपीएससी से चयनित शिक्षिका अनीता यादव का नियुक्ति कुदरा प्रखंड के घटाव मध्य विद्यालय में हुआ था.जहा योगदान के बाद प्रतिदिन विद्यालय जाती थी.

गुरुवार को शिक्षिका अनीता विद्यालय गई थी जहा पुरे समय विद्यालय में रहने के बाद शुक्रवार को सीएल लेकर चली गई.लेकिन शिक्षिका जब घर नहीं पहुची.तो रविवार को शिक्षिका के भाई द्वारा कुदरा थाना में शिक्षिका के गायब होने का प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया.जिसके आधार पर पुलिस विद्यालय से लेकर किराए के मकान तक का जांच किया.जिसमे पुलिस फिरहाल तकनीकी अनुसधान में जुटी है.


शिक्षको द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिक्षिका कुदरा-भभुआ पथ के किनारे स्थित एक किराये के मकान में रहती थी.जहा दो शिक्षिका एक साथ रहती थी.लेकिन कुछ दिन पहले साथ में रहने वाली शिक्षिका का चयन किसी कारण से रद्द हो गया था उसके बाद से शिक्षिका अनीता यादव एकेले ही रहती थी.पुलिस सभी बिंदु ओअर गम्भीरता से जांच कर रही है.

शिक्षिका के बहन ने एक्स पर तस्वीर डाल खोजने का लगाई गुहार
कुदरा प्रखंड के घटाव मध्य विद्यालय में नियुक्त बीपीएससी शिक्षिका अनीता यादव के तीन दिनों से गायब होने की कुदरा थाना में प्राथमिकी के अलावा शिक्षिका के बहन आरती यादव द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीर सहित लापता होने की सुचना ड़ाला गया है.जिसमे योगी आदित्यनाथ,यूपी सरकार, कैमूर पुलिस,यूपी पुलिस को टैग किया गया है.ऐसे में पुलिस गम्भीरता से लेकर शिक्षिका के तलास में जुटी है.

कहते है थानाध्यक्ष
थाना क्षेत्र के घटाव मध्य विद्यालय के शिक्षिका के लापता होने का आवेदन शिक्षिका के भाई द्वारा दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर तकनीकी अनुसधान किया जा रहा है.
विकास कुमार
थानाध्यक्ष, कुदरा 






No comments