Header Ads

ऑटो के पलटने से चालक की दर्दनाक मौत,मचा कोहराम..

कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ : जिले से बड़ी खबर आ रही है कि सोनहन थाना के पास ऑटो के पलटने से ऑटो चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.जिसका सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक चालक सोनहन थाना क्षेत्र के हरला गांव निवासी स्वर्गीय सुभाष राम के पुत्र लैला राम उर्फ सुधीर राम बताया गया है,जबकि घायल युवक हरला गांव निवासी कामेश्वर राम के 25 वर्षीय पुत्र नंदू कुमार बताया गया है.
जहाँ जागेबरांव पंचायत के पूर्व मुखिया धीरज कुमार उपाध्याय ने बताया कि यह दिल्ली में रहकर कंपनी में काम करता था वही आज घर के लिए लौटा जहां सोनहन बाजार से अपने दोस्त का ऑटो को खुद चलाकर घर के लिए जा रहा था कि तभी सोनहन थाना के पास ऑटो सामने से आ रही बाइक से टकराकते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया,जहा ऑटो चालक ऑटो से बाहर गिर गया जिसके बाद उसी बाइक के चहड़ने से चालक का घटनास्थल पर ही मौत हो गया जबकि साथ में गया युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं आसपास की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर घायल युवक का इलाज किया जा रहा है जबकि मृतक ऑटो चालक का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है,पूर्व मुखिया ने जिला प्रासाशन से मुआवजा का मांग किया है.वहीं सूचना पर पहुँचे परिजनों में चीख पुकार मचा हुआ मां का रो रो कर बुरा हाल है,जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि चालक के पिता का हालही में मौत हुआ था और चालक अपने माता पिता का एक ही बेटा था और एक बहन है जिसका भी शादी हो गया है. वहीं आज सड़क दुर्घटना में इसका भी मौत हो गया.

भभुआ से विशाल कुमार की रिपोर्ट 

No comments