Header Ads

जिलाधिकारी ने किया लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षा,दिए आवश्यक निर्देश


कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ:
मंगलवार को डीएम सावन कुमार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षा बैठक की जिसमें विभाग के कार्यपालक अभियंता,सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता उपस्थित थे।

कार्यपालक अभियंता ने विभाग के लक्ष्य के अनुरूप प्रगति तथा संभावित कठिनाइयां एवं चुनौतियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आम जनों एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त नल जल संबंधी समस्या एवं शिकायत का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन किया जाए तथा समाधान के पश्चात संबंधित जनप्रतिनिधि को अवगत भी कराया जाए।उन्होंने वैसे बसावट या टोले जो कतिपय 
कारणों से अभी भी नल जल की योजना से आच्छादित नहीं है,उनके संबंध में संबंधित अंचलाधिकारियों से शीघ्र भूमि प्राप्त कर स्वीकृत 74 योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।साथ ही नल जल योजना के अंतर्गत जल मीनार की साफ सफाई,समय से पंप के परिचालन तथा पंप ऑपरेटर के मानदेय आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए.






No comments