Header Ads

डीआईजी हरप्रीत कौर के कार्यक्रम को लेकर डीएसपी ने किया निरिक्षण,दिए दिशा-निर्देश..


कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ(मुबारक अली):
कैमूर जिले की प्रभारी पुलिस डीआईजी हरप्रीत कौर के आगमन को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ शिवशंकर कुमार भगवानपुर थाना पहुंचे जहाँ कार्यक्रम को लेकर निरिक्षण किया गया, और कई दिशा निर्देश दिए, उन्होंने थाना परिसर में घूमघूमकर जाँच पड़ताल किया, भगवानपुर थाने में एक फ़रवरी को जनता दरबार का आयोजन होगा।इस सम्बन्ध में डीएसपी भभुआ शिवशंकर कुमार ने बताया कि 1 फ़रवरी को भगवानपुर थाना में डीआईजी मैडम के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए भगवानपुर थाना का औचक निरीक्षण किया गया।थाना परिसर में साफ़ सफ़ाई एवं पंजी संधारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।






No comments