Header Ads

Kaimur Top News: बड़ी खबर: जीटी रोड पर चलती ट्रक मे लगी आग, चालक कूदकर बचाई जान....


कैमूर टॉप न्यूज ,कैमूर :कैमूर जिले के दुर्गावती से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है .कैमूर जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली  पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर मंगलवार की भोर में एक चलती ट्रक में अचानक भयानक आग लग गई. केबिन से धुआं उठते देख चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई जिसको देखते ही सड़क पर चीख-पुकार मच गई.आनन-फानन में .वहीं जलती हुई ट्रक को देख कर पीछे आ रहे ट्रकों का चक्का जहां तहां थम गया. इससे करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही जिसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही रात्री गस्त पर निकले एस आई संजय कुमार मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना की जानकारी उन्होंने फायर ब्रिगेड को दी जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड की टीम कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई हालांकि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से जल गया लेकिन फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ट्रक पर लगे सामान को जलने से बचा लिया यह हादसा देख काफी देर तक एनएच दो पर ट्रकों का आवागमन बाधित रहा. ट्रक के अंदर से निकल रहे आग के गोले दूर-दूर तक रात्रि में दिखाई दे रहे थे.

यह घटना उस समय घटी जब ट्रक संख्या UP71B/9671 का चालक एक स्थानीय फैक्ट्री से सीमेंट लोड कर ट्रक यूपी की तरफ जा रहा था. ट्रक फैक्ट्री से चलकर जीटी रोड से होकर जैसे ही चिपली पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा कि ट्रक के केबिन में अचानक भयंकर आग लग गई.और देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगा और थोड़े ही देर में आग ने भयानक रूप धारण कर लिया. यह देखते ही सड़क से गुजर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई जिससे कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन वाधित हो गया आग बुझने के बाद ही वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सका. घंटो लगी इस आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की टीम ने बड़ी देर के बाद आग पर काबू पा लिया वही आग लगने की वजह से घंटों रोड बाधित रहा


No comments