Header Ads

आमरण अनशन के चौथे दिन पहुंचे बक्सर सांसद सुधाकर सिंह,जूस पिलाकर अनशन कराया समाप्त


कैमूर टॉप न्यूज, दुर्गावती(मुबारक अली):
दुर्गावती में कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज बनाने एवं ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे चौथे दिन मंगलवार को बक्सर सांसद सुधाकर सिंह अनशन स्थल पहुंचे उन्होंने आश्वासन दिया उसके बाद सांसद ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. कर्मनाशा बाजार निवासी शुभम कुमार गुप्ता,व पिंटू गुप्ता ने शनिवार से आमरण अनशन पर थे दरअसल कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के दक्षिण तरफ कर्मनाशा बाजार अवस्थित है. तथा रेलवे स्टेशन के उत्तर तरफ लरमा, जमुरनी, छाता, करारी दसौती, मदनपुरा,जेवरी सहित करीब एक दर्जन गांव लोग निवास करते हैं. इन सभी गांव के लोग मार्केट करने हजारों की संख्या में कर्मनाशा बाजार पहुंचते हैं तथा रेलवे स्टेशन के उत्तर तरफ के गांव के छात्र-छात्राएं भी पढ़ने के लिए कर्मनाशा बाजार आते हैं.स्कूलों के बच्चों को कर्मनाशा पढ़ने आने के लिए रेलवे लाइन क्रास कर आना पड़ता है। इससे अनहोनी का आशंका बना रहता है। यहां पर ओवर ब्रिज मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण कई बार पूर्व मे धरना प्रदर्शन व अनशन भी कर चुके है. लेकिन अब तक न ओवर ब्रिज बना न हीं कोरोना काल में बंद ट्रेने रुक रही है।अनशन के चौथे दिन 
बक्सर सांसद सुधाकर सिंह अनशन स्थल पर पहुंचे सांसद ने कहा कि मेरे द्वारा पहले ही यहां फ्लाई ओवर के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था कर्मनाशा के लिए फ्लाई ओवर सेंसन भी हो गया है .रही बात बंद हुई ट्रेनों की ठहराव की तो उसके लिए भी मेरे द्वारा पूरी कोशिश की जाएगी .

बक्सर लोकसभा के रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं एवं कोरोना काल के समय से बंद ट्रेनों को पुनः संचालन हेतु आमरण अनशन पर बैठे लोगों का अनशन समाप्त कराया, साथ ही जर्जर व्यवस्था की मार झेल रहा कर्मनाशा स्टेशन का जायजा लिया,कर्मनाशा रेलवे स्टेशन पर बंद पड़ी ट्रेनों को पुनः संचालन को लेकर हम पहले भी रेल मंत्री से मिल चुके हैं और पुनः इस समस्या को लेकर उनसे मुलाक़ात करेंगे…






No comments