Header Ads

वीडियो:कैमूर से गायब शिक्षिका बनारस से बरामद, सामने आया चौंकाने वाला सच ..

शिक्षिका दो युवकों से बात करती थी जब उसने एक को छोड़कर दूसरे की तरफ अपना झुकाव किया तो पूर्व प्रेमी के द्वारा आत्महत्या की धमकी दी जाने लगी जिससे शिक्षिका डिप्रेशन में रहने लगी थी. इसी बीच 23 अगस्त को जब कुदरा थाना के एक स्कूल में छुट्टी के बाद मोबाइल बंद कर लापता हो गई काफी खोजबीन की गई. उसके बाद भी पता नही चला तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया फिर पुलिस ने जाँच में जुटी तो अनुसंधान से पता चला कि शिक्षिका बनारस में है.

  • दो युवकों से बात करना शिक्षिका को पड़ा महंगा
  •  एक ने दी आत्महत्या की धमकी तो डिप्रेशन में आई शिक्षिका
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ: जिले से अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है बीपीएससी शिक्षिका का दो युवकों से प्यार करना आफत बन गया. एक को छोड़ शिक्षिका ने दूसरे से नजदीकी बढ़ाई तो फिर पहले वाले ने आत्महत्या की धमकी दे दी. इस बात से परेशान शिक्षिका ने डिप्रेशन में स्वयं ही अपना जीवन समाप्त करने की योजना बनाई और गायब हो गई. लेकिन पुलिस ने उसे 72 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया.

दरअसल, शिक्षिका दो युवकों से बात करती थी जब उसने एक को छोड़कर दूसरे की तरफ अपना झुकाव किया तो पूर्व प्रेमी के द्वारा आत्महत्या की धमकी दी जाने लगी जिससे शिक्षिका डिप्रेशन में रहने लगी थी. इसी बीच 23 अगस्त को जब कुदरा थाना के एक स्कूल में छुट्टी के बाद मोबाइल बंद कर लापता हो गई काफी खोजबीन की गई. उसके बाद भी पता नही चला तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया फिर पुलिस ने जाँच में जुटी तो अनुसंधान से पता चला कि शिक्षिका बनारस में है.
वीडियो

उसे बनारस में बरामद करने के बाद कुदरा लाया गया शिक्षिका ने खुद स्वीकार किया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था बल्कि अपने स्वेच्छा से गई थी. वही मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि कुदरा थाने में 23 अगस्त को एक शिक्षिका का मिसिंग का आवेदन मिला था परिजन अपहरण की आशंका जता रहे थे लेकिन अनुसंधान में पता चला कि शिक्षिका खुद आत्महत्या करने के लिए लापता हुई थी. शिक्षिका का पहले से ही दो युवकों से प्रेम प्रसंग चल रहा था पहले वाले से प्यार चल रहा था उसके बाद शिक्षिका उसे छोड़ कर दूसरे युवक से प्यार करने लगी. फिर दूसरे को भी छोड़ कर पहले युवक से नजदीकी बनाई तो दूसरे ने धमकी दी कि तुम पहले वाले को छोड़ दो नहीं तो आत्महत्या कर लेंगे. इसी बात को लेकर शिक्षिका परेशान हो गई फिर आत्महत्या करने के लिए लापता हो गई. आज उसे सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस कांड का 72 घंटे के अंदर उद्वेदन कर लिया गया है.

वीडियो:







No comments