बड़ी खबर:महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो ट्रक से टकराई, 3 लोगों की मौत,2 घायल
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ(मुबारक अली):कैमूर जिले में बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी गांव के समीप एनएच 19 पर महाकुंभ से स्नान करके लौट रही एक आटो मंगलवार की सुबह खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे ऑटो में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन के परखच्चे उड़ गए घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तीनों शवों को कब्जे में कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई। घायल दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उपचार के बाद रेफर कर दिया।मृतकों की पहचान डालटेनगंज झारखंड निवासी अंजू सिंह पति पप्पू सिंह, दुसरा न्यू एरिया, टाउन थाना औरंगाबाद निवासी राजकुमार सिंह तीसरा चालक दीपक औरंगाबाद का निवासी बताया जा रहा है. घायलों में अंजली कुमारी एवं कंचन सिंह दोनों न्यू एरिया, टाउन थाना, औरंगाबाद के है। मिली जानकारी के अनुसार आटो में कुल पांच लोग सवार थे प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके nh2 के रास्ते बिहार औरंगाबाद जा रहे थे। इसी क्रम में अभी मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के समीप पहुंचे थे की तभी पहले से खड़ी ट्रक से श्रद्धालुओं की वाहन टकरा गई हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के शवों को कब्जे में कर आगे की आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई वही घायलों को सदर अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया।मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि प्रयागराज से स्नान कर ऑटो से पांच लोग लौट रहे थे. सड़क हादसे में महिला सहित तीनों लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायल हो गए. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Post a Comment