Header Ads

वीडियो:चार विधानसभाओं में कुल 11.74 लाख मतदाता, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:
जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुनील कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हरि मोहन शुक्ला ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग कर चुनाव की संपूर्ण तैयारियों की जानकारी दी।
वीडियो:

डीएम सुनील कुमार ने बताया कि जिले की चारों विधानसभाओं - रामगढ़, मोहनियां (अ.जा.), भभुआ और चैनपुर - में नामांकन एवं नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नाम वापसी की अंतिम तिथि तक किसी भी अभ्यर्थी ने नाम वापस नहीं लिया। अब जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 48 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
विधानसभावार उम्मीदवारों की संख्या क्रमशः - रामगढ़ से 6, मोहनियां से 12, भभुआ से 8 और चैनपुर से 22 है।

डीएम ने बताया कि कैमूर जिले में कुल 11,74,335 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 6,21,024, महिला मतदाता 5,50,291 और ट्रांसजेंडर मतदाता 7 हैं। इसके अतिरिक्त 3,013 सेवा मतदाता भी मतदान करेंगे। मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले में कुल 1,484 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि मतदान भवनों की संख्या 928 है। सभी केंद्रों पर रैंप, पेयजल, शौचालय और बिजली जैसी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

मतदान 11 नवंबर (मंगलवार) को होगा। रामगढ़, मोहनियां और भभुआ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा, जबकि चैनपुर विधानसभा में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा। मतगणना 14 नवंबर (शुक्रवार) को होगी और निर्वाचन प्रक्रिया 16 नवंबर (रविवार) तक पूरी कर ली जाएगी।
वीडियो:

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी चार विधानसभाओं के लिए निर्वाची पदाधिकारी और प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 13 फ्लाइंग स्क्वाड, 42 स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST), 11 वीडियो सर्विलांस टीम (VST) तथा 5 मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट (कर्मनाशा, महदाईच, बड़ौरा, ककरैत, अखिनी) स्थापित किए गए हैं।

इसके अलावा, जिले में 25 भैद्यता वाले (Vulnerable) और 357 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं, जहां विशेष निगरानी रखी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक हरि मोहन शुक्ला ने कहा कि संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी और मतदान दिवस पर शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस रहेगा।

जिलाधिकारी ने आम मतदाताओं से अपील की कि वे निर्भय होकर मतदान केंद्रों पर पहुंचें और लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें।
वीडियो:







No comments