विडियो:तीज की खुशियां मातम में बदलीं… पोखरा में डूबे तीन भाई-बहन, दो की मौत
कैमूर टॉप न्यूज,रामगढ़: थाना क्षेत्र के रहारी गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां पोखरा (तालाब) में नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन लोग डूब गए। इस हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल का इलाज नजदीकी रामगढ़ रेफरल अस्पताल में जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीज पर्व पर परिवार के साथ तीनों सदस्य नहाने के लिए गांव के ही एक पोखरा में गए थे। नहाने के क्रम में अचानक गहराई में चले जाने के कारण तीनों डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने जब उन्हें तालाब में संघर्ष करते देखा तो तुरंत शोर मचाया और वहां मौजूद ग्रामीण ने बचाव कार्य शुरू किया। तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। तीसरे व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
वीडियो:
मृतकों की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहारी गांव के पुत्री गजेंद्र यादव अंशिका कुमारी 13 वर्ष ,प्रियांशु कुमार 11 वर्ष वह घायल खुशबू कुमारी 12 वर्षीय बताई जाती है स्थानीय निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
- रामगढ़ से मंटू प्रसाद की रिपोर्ट



Post a Comment