Header Ads

बड़ी खबर: कार व बाइक में जोरदार टक्कर,एक की मौत,दो रेफर..


कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ :
जिले से बड़ी खबर आ रही है.जहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.बता दें कि जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के दरियालपुर कुरई गांव के पास एनएच दो पर कार व बाइक की जोरदार टक्कर हो गई.जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.घायल युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले जाया गया.
मृतक के पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के दादर गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र संदीप कुमार सिंह है. वहीं घायल युवक दादर गांव निवासी धनंजय सिंह के पुत्र कुलदीप सिंह व भोखरी गांव के रोशन पाल हैं.मिली जानकारी के मुताबिक, घायल रोशन पाल को दादर गांव निवासी दो दोस्त संदीप व कुलदीप छोड़ने के लिए बाइक से कुरई जा रहे थे.तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कूरई के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया. वही तेज गति से जा रही उक्त वाहन से दो युवक सड़क पर गिर पड़े,वही एक युवक कार में फसा गया.वही कार भागने के फिराक में करीब एक किलोमीटर आगे गया.वही कार अनियंत्रित होकर चाट में पलट गई.
इधर,वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों  की भीड़ लग गई.लोगो के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को  दिया गया.सूचना पर म पुलिस पहुंच कर दोनों घायलों को अस्पताल भेजा,वही मृतक युवक के शव को कब्जे में ले पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है.वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

No comments