घर जाने के दौरान आभूषण व्यवसाई पर हमला कर लाखों के आभूषण व नगद रुपए लूट ले भागे चोर,तफ्तीश में जुटी पुलिस..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती : थाने के नुआंव बाजार में शनिवार को देर शाम एक आभूषण दुकान दार अपनी दुकान को बंद कर घर जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उनके उपर पिछे से हमला कर दिया.इसके बाद दुकानदार से आभूषण व नकदी लेकर भाग निकले.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार,दुर्गावती थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी दीपक सेठ की आभूषण की दुकान नुआंव बाजार में है. जहां से रोज की तरह शनिवार को देर शाम अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे तभी दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उनके उपर पिछे से हमला कर दिया जिसमें दुकानदार गम्भीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उनके पास से लाखों रुपए का जेवर और नगदी लेकर चोर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से पिंटू तिवारी
Post a Comment