Header Ads

छत से उतरने के दौरान महिला गिरी,इलाज जारी..

कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ :रविवार को छत से उतरने के दौरान सीढ़ी से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई,घायल महिला भभुआ वार्ड नं 4 निवासी अवधेश शर्मा की 61 वर्षिय पत्नी ललसा देवी है।जानकारी के मुताबिक,घायल महिला छत से उतर रही थी तभी अचानक पैर पिछलने से सीढ़ी से गिरकर घायल हो गई .जिसके बाद महिला को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहाँ में जहाँ चिकित्सक द्वारा घायल महिला का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है .

रिपोर्ट : विशाल कुमार

No comments