शराब तस्करो पर पुलिस को पैनी नजर,शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार...
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ : जिले के मोहनिया चेक पोस्ट से 17 पीस 8mp टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ उत्पाद विभाग की पुलिस ने तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार युवकों में झारखंड के मोरागढ़ गांव निवासी श्रीराम पासवान का 25 वर्षीय पुत्र राजू कुमार ,औरंगाबाद जिला के नौनेर गांव निवासी जितेंद्र सिंह का 22 वर्ष पुत्र अमन सिंह व मोहनिया थाना क्षेत्र के महरो गांव निवासी हरि चरण सिंह का 19 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार बताया गया है.सभी को उत्पाद पुलिस ने जांच के दौरान शराब के साथ गिरफ्तार किया है,सभी का आज सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
रिपोर्ट : विशाल कुमार
Post a Comment