स्कूलों में हर्षोलास के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व..
कैमूर टॉप न्यूज, नुआंव: प्रखण्ड के पूरब साइड स्थित कैमूर कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को क्रिसमस-डे का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने सेंटा, फेरी बनकर क्रिसमस-डे का त्योहार मनाया। सेंटा के परिवेश में शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों को उपहार में टॉफी बांटे। कैमूर कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस-डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहनकर स्कूल में छोटे- छोटे नन्हें नन्हें बच्चों के साथ कतारबद्ध तरीके से स्कूलों में खड़े होकर सेंटा क्लॉज के साथ जमकर मस्ती किया। प्ले से लेकर एलकेजी, यूकेजी और कक्षा एक के छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस सॉन्ग और हैप्पी न्यू ईयर सॉन्ग पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। छोटे बच्चों ने सेंटा क्लॉज का वेष धारण कर कक्षा में छोटे छोटे बच्चों के साथ खूब मस्ती किए एवं उपहार में टॉफी बांटे गए। और क्रिसमस-डे के बारे में बताया। इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर नियाज खां, प्रिंसीपल ग्यासुद्दीन खां, शिक्षक आदित्य रावत, सबिहा खातून, सलमा खातून, गीता कुमारी, बेबी कुमारी, प्रीति कुमारी, रिया कुमारी, अंशिका कुमारी, सबीहा खातून, रुक्सार खातून, प्रीति कुमारी शिक्षिका उपस्थित रहें।
कैमूर टॉप न्यूज के लिए नुआंव से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
Post a Comment