मिव गांव में बिजली का पोल व तार टूटने से पांच दिनों से बिजली गुल, ग्रामीणों ने जीप सदस्य से लगाई गुहार..
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ : जिला के भभुआ प्रखंड के मिव गाँव मे 11 हजार बिजली का पोल एंव तार टूटने से करीबी 200 घर मे बिजली बाधित हो गया है ग्रामीण 5 दिनों से बिना बिजली के रह रहे हैं बिजली नही आने से गांव में पानी बच्चों को पढ़ाई से लेकर और अन्य काम भी बाधित हो रहा वही ग्रामीण ने जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल से गुहार बिजली की समस्या को लेकर गुहार लगाया है,सूचना मिलते ही मिव गाँव पहुँचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने ग्रामीणों की समस्या का जायजा लिया और उन्होंने बताया की मिव गाँव के जनता के बुलावे पर मैं यहाँ आया हुँ जहाँ ग्रामीणों ने बताया कि गाँव मे 11 हजार बिजली का पोल और तार टूटने से करीब 5 दिन से 200 घर मे बिजली बाधित है जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त है गांव में बिजली नहीं होने के चलते ग्रामीणों को पानी भरने से लेकर विद्यार्थीयो को पढ़ने मे भी काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.जिसको देखते हुए मैंने तत्काल बिजली बिभाग के अधिकारियो से बात किया और तत्काल इस समस्या को समाधान करने का मांग किया है जिसके बाद बिभाग की ओर से बात कहा गया है कि बिजली मिस्त्री पोल लेकर जाएंगे और तत्काल ही उसपर काम किया जाएगा और आज गाँव मे बिजली शुरू कर दिया जाएगा।
भभुआ से विशाल कुमार
Post a Comment