Header Ads

वीडियो:पानी भरने को लेकर हुए मारपीट में घायल व्यक्ति का इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम..

अचानक 28 जनवरी को उसका ज्यादा तबीयत बिगड़ना शुरू होने लगी,तो इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया.जहां सोमवार को इलाज के दौरान उनकी आज मौत हो गई है.

कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ:
जिले के नखतौल गांव में पानी भरने के विवाद में हुए मारपीट मामले में एक व्यक्ति का सदर में इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक भभुआ थाना क्षेत्र के नखतौल गांव निवासी डोमा बिंद के 45 वर्षीय पुत्र विमल बिंद बताया जाता है, जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वीडियो:

इधर,मृतक के बहनोई मदई कुमार बिंद ने बताया कि 30 नवंबर 2023 को उसके चाचा रामबचन बिंद से सरकारी चापाकल पर पानी भरने को लेकर मारपीट हुआ था‌.जहां उसके चाचा के परिजानों द्वारा लाठी डंडा से मारपीट कर विमल बिंद को घायल कर दिया गया था.जिसका सदर अस्पताल से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर किया गया था जहां से इलाज होने के बाद 25 जनवरी 2024 को घर आया था उसके बाद घर पर ही इलाज चल रहा था.अचानक 28 जनवरी को उसका ज्यादा तबीयत बिगड़ गया हुई तो इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया.जहां आज इलाज के दौरान उनकी आज मौत हो गई है.उसके बाद पुलिस को सूचना की गई जहां पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव का पंचनामा किया उसके बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं परिजनों ने करवाई की मांग किया है.
वीडियो: 

भभुआ से संवाददाता विशाल कुमार की रिपोर्ट 



No comments