Header Ads

वीडियो: पिकअप व कार में जोरदार टक्कर में कार सवार की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम..

वाराणसी से भभुआ वापस घर लौट रहा था. लौटते दौरान जिले चैनपुर- भुवालपुर गांव के पास सड़क पर खड़ी पिकअप में कार सवार युवक ने टक्कर मार दिया.जहां इस दुर्घटना में मौत हो गई.

  • कार सवार ने खड़ा पिकअप पर मारा धक्का
  • घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत
  • घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम
  • सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे जिप सदस्य

कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ:भीषण सड़क हादसा पिकअप व कार की जोरदार टक्कर में कार सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा करने के बाद भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया.घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक युवक की पहचान भभुआ शहर के वार्ड नंबर चार निवासी बचाऊ साह का 36 वर्षीय पुत्र रमेश गुप्ता बताया जाता है.

सदर अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवक वाराणसी से भभुआ वापस घर लौट रहा था. लौटते दौरान जिले चैनपुर- भुवालपुर गांव के पास सड़क पर खड़ी पिकअप में कार सवार युवक ने टक्कर मार दिया.जहां इस दुर्घटना में मौत हो गई. जिसके बाद हमलेगों को सूचना देते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है. 
वीडियो:

घटना के सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने घटना को लेकर गहरा दुःख वक्त किया है.मृतक परिवार का इकलौता बेटा था. इकलौते बेटी की मौत पर परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.

कहते है जिप सदस्य 

वाराणसी से अपने गांव भभुआ कार से लौट रहे थे.तभी चैनपुर भुवालपुर के पास सड़क पर खड़ी पिकअप गाड़ी से टकरा गई. घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई है.परिवार काफी गरीब है. मृतक के एक बेटा एक बेटी है.मैं सरकार से परिवार के भरण पोषण के लिए मुआवजा का मांग करता हूं.
विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल
जीप सदस्य ,भभुआ

वीडियो:




No comments