Header Ads

मोहनिया थानाध्यक्ष की बिदाई समारोह पर रोने लगा पूरा थाना..

शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मोहनिया पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष की मिमिक्री कर सभी लोगों को हंसाया गया.

कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ:
जिले के मोहनिया थानाध्यक्ष के विदाई समारोह के दौरान थाना अध्यक्ष ही नहीं बल्कि पूरा थाना रोने लगा. इस दौरान वहां मौजूद पब्लिक की भी आंखों में आंसू आ गए.कैमूर जिले में 3 साल पूरे होने पर कई पुलिस अधिकारियों का तबादला दूसरे जिलों में हुआ है.ऐसे में मोहनिया थाना अध्यक्ष ललन कुमार का भी तबादला रोहतास जिले में कर दिया गया है.जिसके बाद मोहनिया थाने पर शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मोहनिया पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष की मिमिक्री कर सभी लोगों को हंसाया गया.बिदाई समारोह के दौरान मोहनिया थाने पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी रोने लगे और मौजूद पब्लिक भी रोने लगी. जिसे देख थानाध्यक्ष के भी आंखों में आंसू आ गए.

कहते है मोहनिया थाना अध्यक्ष
हमारे थाने के सभी पदाधिकारी के साथ काम करने का एक अलग अनुभव रहा है.साथ ही यहां की जनता का भी बहुत अधिक सहयोग मिला. जिससे हम सभी बेहतर काम कर सके
ललन कुमार
थानाध्यक्ष,मोहनिया



No comments