Header Ads

वीडियो :मोबाइल झपट्टामार गिरोह के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

बाइक सवार तीन अभियुक्तों के द्वारा मोबाइल और पैसा की छिनैती कर लिया गया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कारवाई करने के लिए बेलांव थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचा गया.

कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ:
कैमूर पुलिस ने मोबाइल झपट्टामार गिरोह के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुख्य अभियुक्त फिलहाल पुलिस की हाथ से बाहर है.गिरफ्तार अभियुक्त में जिले के करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़ैचा गांव निवासी जीउत बिंद का भीम कुमार व सबार गांव निवासी रविन्द्र सिंह का पुत्र मोहित सिंह उर्फ झबर सिंह बताया जाता है.
विडियो:

उक्त मामले में एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि बीते दो फरवरी को पुलिस को सूचना मिला था, की करमचट थाना क्षेत्र के करिगाई गांव निवासी विकास कुमार से बाईक सवार तीन अभियुक्तों के द्वारा मोबाइल और पैसा की छिनैती कर लिया गया है. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कारवाई करने के लिए बेलांव थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचा गया.इसके बाद पीड़ित के द्वारा बताए दिशा में आरोपियों का पीछा किया गया. सबार थाना क्षेत्र के मड़ैचा गांव पहुंचा गया. जहां से घटना में शामिल बीना नंबर प्लेट के एक अपाची बाइक को बरामद किया गया. साथ ही इस कांड में संलिप्त तीन झपट्टा मार आरोपियों के घर में छापेमारी करते हुए.इसमें शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.जिसके बाद दोनो के बयान पर चोरी गई.मोबाइल को बरामद किया गया एवं दो हजार रुपए दोनो के पास से बरामद किया गया.जिसके बाद पुलिस द्वारा करवाई करते हुए दोनों को न्यायालय हिरासत में भेजा जा रहा है. 

वीडियो:




No comments