मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के समीप चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले..
दो चोर आया और मिनी जनरेटर को चोरी करने लगा.तभी स्थानीय लोगों ने देखा तो चोरों को खदेड़ने लगे. जिसमें एक चोर भागने में सफल रहा जबकि दूसरा चोर को पकड़ लिया गया. चोर द्वारा नाम और पता पूछने पर जानकारी नहीं दिया गया है.
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ: शहर के मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के पास मिनी जनरेटर को चोरी कर रहा एक चोर को स्थानीय लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां सुनसान पाकर किसी को नहीं रहने के दौरान 2 चोर आया और मिनी जनरेटर को चोरी करने लगा.तभी स्थानीय लोगों ने देखा तो चोरों को खदेड़ने लगे. जिसमें एक चोर भागने में सफल रहा जबकि दूसरा चोर को पकड़ लिया गया. चोर द्वारा नाम और पता पूछने पर जानकारी नहीं दिया गया है. सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस को स्थानीय लोगों ने पकड़े हुए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Post a Comment