Header Ads

बड़ी खबर: उत्क्रमित मध्य विद्यालय डिड़खिली के आधा दर्जन छात्राएं हुई अचानक बेहोश,मचा हड़कंप,इलाज जारी..

शनिवार को पठन पाठन चल रहा था. इसी क्रम में करीब शाम चार बजे विद्यालय के आधा दर्जन छात्राएं अचानक बेहोश हो गई. इससे अफरा तफरी मच गया.
सूचना पर लोगो की उमड़ी भीड़ 

कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ: जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डिड़खिली के आधा दर्जन छात्राएं शनिवार को अचानक बेहोश हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डिङखिली मे शनिवार को पठन पाठन चल रहा था. इसी क्रम में करीब शाम चार बजे विद्यालय के आधा दर्जन छात्राएं अचानक बेहोश हो गई. इससे अफरा तफरी मच गया इसकी जानकारी होते ही काफी संख्या में लोग स्कूल में पहुंच गए सुचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी,दुर्गावती पुलिस भी स्कूल पहुंचे और सभी बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती लाया गया.
प्राथमिक उपचार केंद्र में इलाज जारी

खबर लिखे जाने तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में सभी बच्चों का इलाज चल रहा था. सभी बच्चों का स्थिति सामान्य बताया जा रहा है.इस संबंध में पूछे जाने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शांति कुमार मांझी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में कुल आधा दर्जन बच्चों को इलाज के लिए लाया गया हैं.फिलहाल सबका स्थिति सामान्य है.

रिपोर्ट : मुबारक अली 



No comments