Header Ads

खड़े ट्रैक्टर में घुसी बाइक,दो युवकों की मौत,एक घायल, परिजनों में मचा कोहराम


कैमूर टॉप न्यूज,भभूआ(मुबारक अली):
कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहियां हाटा पथ पर पंचायत सरकार भवन खमीदौरा से उत्तर तरफ एक खड़े ट्रैक्टर में पीछे से बाइक टक्करा गयी.इस हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों मे दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.यह घटना बुधवार शाम की बताया जाता है।बाइक पर सवार तींनों युवक कुछ सामान खरीदने के लिए मरहियां बाजार जा रहे थे.मृतक शिवम यादव पिता गोवर्धन यादव दुसरा ओमप्रकाश राम पिता भोलाराम दोनों ग्राम इसङी थाना दुर्गावती जिला कैमूर के निवासी है। तीसरा घायल युवक उसी गांव के अखिलेश कुमार बताए जाते हैं। इधर घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया रो-रो कर बुरा हाल है। वही पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के इसङी गांव निवासी शिवम यादव ,ओमप्रकाश राम अखिलेश कुमार तीनों एक बाइक से कुछ सामान खरीदने के लिए मरहियां बाजार जा रहे थे. अभी वे लोग पंचायत सरकार भवन खमीदौरा से उत्तर तरफ पहुंचे थे तभी रोड पर एक ट्रैक्टर पहले से खड़ा था युवकों की बाइक जबरदस्त ढंग से ट्रैक्टर में भिड़ गयी.घटना मे शिवम यादव की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. ओमप्रकाश राम तथा अखिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए .घटना के बाद आसपास के जुटे लोगों ने घायलों को मरहिया मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां ओमप्रकाश राम की हालत काफी नाजुक होते देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही ओमप्रकाश ने भी दम तोड़ दिया. वही अखिलेश कुमार का इलाज मरहियां स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.






No comments