Header Ads

दर्दनाक हादसा:अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर,मौके पर चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत..

NH पर लोगों की जुटी भीड़ 

कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ (मुबारक अली):
रविवार को दुर्गावती थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड दुर्गावती के पूरब अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचल दिया। जिसमें में दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी.मृतक की पहचान उपेंद्र सेठ एवं शंकर दोनों ग्राम छोटका अमाव थाना चैनपुर जिला कैमूर के निवासी के रूप में की गई ।दोनों रिश्ते में चाचा भतीजे बताए जाते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बाइक पर सवार होकर जीटी रोड के रास्ते मोहनिया के तरफ जा रहे थे. जैसे ही बाइक सवार रेलवे स्टेशन मोड़ दुर्गावती के पूरब तरफ महाराणा होटल के निकट पहुंचे। तभी एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए भाग निकला. घटना में बाइक सवार उपेंद्र सेठ एवं शंकर सेठ दोनों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.






No comments