मोहनिया प्रखंड व अंचल कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण..
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ: बुधवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा मोहनिया प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान मनरेगा योजना के भुगतान नहीं मिलने की शिकायत प्राप्त हुई थी.जिला पदाधिकारी द्वारा एक सप्ताह के भीतर सभी लाभुक को भुगतान करने का निर्देश दिया गया.उन्होंने कार्यक्रम पदाधिकारी को चेतावनी दिया कि भविष्य में समय से भुगतान की कार्रवाई करें.
इसके साथ ही छठे और सातवें वित्त की अवशेष राशि जो अभी तक खर्च नहीं हुई है,उस संबंध में कार्ययोजना बनाकर शीघ्र ही अग्रेतर कारवाई करने का निर्देश दिया गया.प्लास्टिक अवशिष्ट कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में बचे हुए कार्य को प्राथमिकता पर करने का निर्देश दिया गया.प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बाकी बचे किस्तों का भुगतान करने का भी निर्देश दिया गया.
इसके साथ ही अंचलाधिकारी को नियमानुसार दखल खारिज एवं परिमार्जन की कार्रवाई सुनिश्चित शीघ्र करने का निर्देश दिया गया. पीएम आवास योजना के लाभुकों के शेष किस्तों का भुगतान शीघ्र करने का भी निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किया तथा आरटीपीएस काउंटर पर उपलब्ध आम नागरिकों से संवाद भी किया.
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी सहित प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
Post a Comment