ट्रक से 54 लाख की शराब बरामद,दो गिरफ्तार,बुरादा के आड़ में लाई जा रही थी शराब की खेप ..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती(मुबारक अली): कैमूर पुलिस को शराब की खेप बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है।यूपी से बिहार सीमा में ट्रक पर लकड़ी के बुरादे के नीचे छुपाकर लाई जा रही शराब की खेप बरामद की गई है दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहुआ गांव के समीप सोमवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 762 कार्टून शराब बरामद किया है.साथ में पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है । बरामदगी शराब की बाजार मे मूल्य करीब 54 लाख 51 हजार 264 रुपए बताया गया है. गिरफ्तार शराब तस्करों में विशु कुमार ग्राम गनियारी,थाना सकरा, दुसरा गोलू कुमार ग्राम बेलावा चौक,थाना बेला दोनों जिला मुजफ्फरपुर के निवासी हैं. मंगलवार को दुर्गावती थाना में कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मध निषेध इकाई पटना के सूचना के आधार पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम रोहुआ के सामने एनएच 19 के उत्तरी लेने में वाहन चेकिंग किया जा रहा था .चेकिंग के दौरान यूपी की तरफ से एक 12 चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 37 टी 3264 आते दिखाई दिया जिसे रोककर तलाशी लिया गया तो उक्त वाहन से ऑफिसर चॉइस एक्सक्लूसिव विक्सी 762 कार्टून शराब बरामद किया गया. वहीं पुलिस के द्वारा शराब सहित दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
Post a Comment