Header Ads

समाधान यात्रा के तीसरे दिन:जिप सदस्य को देख ग्रामीणों में दौड़ा खुशी की लहर..


कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:
भभुआ विधानसभा क्षेत्र के जनसमस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से समाधान यात्रा पर निकले बसपा प्रदेश महासचिव सह जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने खरेंदा पंचायत के खरेंदा,सूर्यपुरा, तराव, हरदीपुर, सोनाव, हुडरी, हुडरी कला, हुंडरी खुर्द, अहिराव, ऊंचीनर, सबार, मझिआंव, पांडेयपुर, झाली, बहेरी, चनकी, जग मोहना, बरली गांव के लोगों की जनसमस्या से अवगत हुए एवं चौपाल लगाकर लोगों की समस्या को जाना.

समाधान यात्रा पर निकले जिप सदस्य सह बसपा प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल का सबार गांव के लोगों ने बड़ा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया है, वहीं समाधान यात्रा से ग्रामीणों ने खुशी जताया कि हमलोगों की समस्या सुनने वाला भी कोई है तो वह विकास सिंह है, वहीं जिप सदस्य ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्या को जाना और विभागीय अधिकारियों से मिलकर समस्या से जल्द निजात दिलाने का आश्वाशन दिया है.

विकास सिंह ने बताया कि जनता की समस्या को जानने और उसे दूर करने के लिए लगातार तीन दिनों से जन सभा यात्रा पर निकला हूं जहां कई गांव में विद्यालय नहीं है जिसके कारण वहां के बच्चों को स्कूल दूर जाना पड़ता है, इसी दौरान आज रामपुर प्रखंड के सबार गांव में आया हूं जहां लोगों ने मेरा भव्य स्वागत किया है जिसके के लिए मैं यहां के लोगों को धन्यवाद देता हूं, वही यहां आने पर पता चला कि यहां के लोगों को पानी की बहुत समस्या है जो कि यहां नल जल योजना पूरी तरह से खेल नजर आया वही नहीं यहां पर पानी निकासी के लिए भी नाली का निर्माण नहीं कराया गया है जिसे लोगों को काफी परेशानी होती है जिसको लेकर मैं इन सभी समस्याओं से जुड़े विभागीय अधिकारियों से मिलकर जनता की समस्याओं को दूर कर आऊंगा ताकि लोग खुशी-खुशी और विकास क्षेत्र में रहे.

वहीं उन्होंने जिला के जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप अपना क्षेत्र में घूमते रहे और जनता की समस्याओं को सुनते रहते तो उनका तकलीफों के बारे में आपको पता चलता, आज मैं समाधान यात्रा पर निकला हूं और कई गांव का भ्रमण किया हूं,जहां कई गांव में स्कूल,पानी,बिजली और नाली गली की समस्या सामने आया है,अगर यहां के जनप्रतिनिधि उनकी समस्या सुनते हैं तो आज हमारे ग्रामीण क्षेत्र के गांव का भी विकास हो सकता है.







No comments