Header Ads

लापरवाह सरकार बनी बच्चों की कातिल चमकी बुखार का अटैक जारी, और कितने मासूमों का लेगी बलिदान:ईंद्रजीत राम..


कैमूर टॉप न्यूज़ ,मोहनिया:   बिहार में मुजफ्फरपुर सहित हर जिले में चमकी बुखार का कहर जारी है. मासूमों की मौत हो रही है और सरकार आंखें बंद करके घोड़े बेचकर सो रही है. इतनी नाजुक परिस्थिति में मासूमों के परिजनों को ढांढस बंधाने उनके दुख में शरीक होने के बजाय बिहार सरकार के मंत्री अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. विपक्षियों को कोस रहे हैं और केंद्र सरकार में मलाईदार मंत्रालय ना मिलने पर  अपनी भड़ास अपन भड़ास निकाल रहे हैं. उक्त बातें बिहार राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महादलित उपाध्यक्ष ईंद्रजीत राम ने अपने निजी आवास पर कही. उन्होंने यह भी कहा की बिहार सरकार को चाहिए कि यदि राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय के पास इस बीमारी का उचित वैक्सीन उपलब्ध नहीं है तो वह दूसरे राज्यों की सरकारों से मदद लें और मासूमों की जान बचाए. बजाय इसके ठोस उपाय करने के सरकार और सरकार में बैठे आलाकमान  सिर्फ उल्टी-सीधी बयानबाजी कर रहे हैं और बच्चों की मौतों पर इसे आम बात कह रहे हैं. वही दूसरी तरफ कई बड़े नेता तो अभी तक केंद्र सरकार में मलाईदार पद ना पाने का गम भुला नहीं पाए हैं. अपने गम के आगे प्रदेश में हो रही मासूमों की मौत उन्हें जरा भी विचलित नहीं करती. यह काफी चिंताजनक है. इसी वजह से अफसरशाही बेलगाम हो गई है. भले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मुजफ्फरपुर का दौरा कर रहे हो लेकिन अभी तक ऐसी स्थिति में कोई भी सुधार नहीं हुआ है. देखा जाए तो इसमें सरकार की लापरवाही ही उजागर होती है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी माननीय मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से यह निवेदन करती है कि चाहे जैसे भी हो मासूमों को चमकी बुखार से निजात दिलाने एवं उनकी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास करें. जिससे बिहार का भविष्य समय से पहले ही काल के गाल में ना समा पाए.

कैमूर टॉप न्यूज के लिए मोहनिया से जेपी सोनी की रिपोर्ट.


No comments