Header Ads

पारंपरिक ढंग से पूरे धूमधाम के साथ मां काली पूजा वार्षिकोत्सव मनाया गया..



कैमूर  टॉप न्यूज, चैनपुर: जगरियाँ गांव में माँ काली पूजा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम परंपरिक ढंग से संपन्न किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जगरियाँ गांव स्थित महाबीर मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने झंडा लेकर जगरियाँ के विभिन्न स्थानों का भ्रमण जुलूस निकाल कर किया.

  इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पूजा अर्चना करने के बाद माँ काली मंदिर में जाकर परिणित हो गया और जुलूस में शामिल सभी श्रद्धालुओं को  ठंडा शरबत  पिलाने का योगदान गांव के सुखु यादव(राजमिस्त्री) के द्वारा किया गया था.  पूजा में शामिल रंगबहादुर सिंह एवं अन्य लोगों ने कई घंटों पूजा अर्चना किया. पूजा के दौरान सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिला श्रद्धालु पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए.  पूजा कार्यक्रम  समाप्त होने के बाद प्रसाद वितरण कर  कार्यक्रम का समापन किया गया. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने  अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं प्रसाद ग्रहण किया. 

 पूरे कार्यक्रम के दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष श्री सुनील पांडेय, अरविन्द सिंह ,रमेश चौरसिया,रमेश शर्मा,मनोज खरवार,शिवमूरत यादव,सुभाष सिंह,श्री भगवान,मोहन यादव,रामराज गोंड,ओमप्रकाश यादव,धर्मेंद्र पांडेय,अप्पू पांडेय,कमलेश सिंह,शैलेन्द्र सिंह,बिनय सिंह,हीरानंद यादव, सहित अन्य सदस्यों ने भाग लेकर अपना योगदान दिया है.


No comments