सर्पदंश से शिक्षिका की मौत सहकर्मियों ने जताया दुख ..
कैमूर टॉप न्यूज़, रामगढ़: बारिश के मौसम में विषैले जीव जंतुओं का प्रकोप बढ़ गया है. वह खेतों तथा वीरानों में पानी भर जाने के कारण घरों में प्रवेश कर जा रहे हैं तथा आसानी से लोगों को अपना शिकार बना ले रहे हैं ऐसे ही एक मामले में रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार के रामप्रताप गुप्ता की पुत्री तथा सरस्वती विद्या मंदिर में बतौर शिक्षिका कार्यरत कंचन कुमारी को करैत सांप ने डंस लिया. सर्पदंश से पीड़ित कंचन को लोगों ने सर्वप्रथम झाड़-फूंक के द्वारा ठीक करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि, झाड़-फूंक से कुछ राहत होने के बाद सभी शिक्षिका को लेकर घर चले गए. लेकिन, एक बार पुनः उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उन्हें बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. लेकिन, वाराणसी जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. इस दुखद घटना के बाद शिक्षिका के साथ काम करने वाले अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं तथा स्कूली बच्चों ने दुख जताया है. उनका कहना है कि, कंचन बेहद ही मिलनसार स्वभाव की थी. उनका असमय दुनिया छोड़ देना एक अविश्वसनीय घटना है.
- अभिषेक राज की रिपोर्ट
Post a Comment