Header Ads

ट्रेन से गिरकर कांवरिया घायल, गंभीर हालत में रेफर ..


कैमूर टॉप न्यूज़, मोहनिया: रविवार को भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से पूरब ट्रेन से गिर कर एक कांवरिया घायल हो गया. जीआरपी ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहाँ प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले के गोरौल थाना अंतर्गत आने वाले रामगढ़ गांव निवासी लाल किशन पासवान के पुत्र दिनेश पासवान (45 वर्ष) वाराणसी से अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पूरब वह चलती ट्रेन से रेलवे ट्रैक पर गिर गए. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सिर व पैर में गंभीर चोट लगी है. सदर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन उनकी खराब स्थिति को देखते हुए उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया गया.

- रोहित ओझा


No comments