ससुराल में दामाद ने की मारपीट, ससुर पर किया एफआइआर, तीन गिरफ्तार ..
कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ: थाना क्षेत्र के अखलासपुर पटियां गांव में रात पत्नी की विदाई कराने गए दामाद को विवाद होने पर साला व ससुर ने मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं पत्नी ने भी अपने व अपनी मां के साथ मारपीट करने में पति व उसके साथी पर आरोप लगाया है. इस मामले में पति व पत्नी ने एक दूसरे पक्ष के लोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दामाद, साला व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में दर्ज प्राथमिकी को दिए आवेदन में मोहनियां थाना के जिगनी गांव निवासी विनोद पांडेय के पुत्र राकेश पांडेय ने लिखा है कि आठ अगस्त की रात लगभग 11 बजे वे अपनी ससुराल भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर पटिया गांव में गए थे. उन्होंने कई दिनों से मायके में रह रही अपनी पत्नी आरती देवी से कहा कि दोनों बच्चों को साथ लेकर साथ घर चलो. इस पर पत्नी रोते हुए गाली देते हुए बोली आपके साथ नहीं जाउंगी. उसको रोते देख मेरे ससुर भगवान तिवारी व साला देव नारायण तिवारी ने लाठी व राड से मारकर घायल कर दिया. वहीं आरती देवी ने अपने आवेदन में लिखा है कि उसका विवाह सात वर्ष पूर्व मोहनियां के जिगनी गांव निवासी विनोद पांडेय के पुत्र राकेश पांडेय के साथ हुआ था. उस समय मेरे पिता ने पर्याप्त दान व उपहार भी दिया था. उसके दो बच्चे भी है. आठ अगस्त की रात 11 बजे मेरे मायके आ कर पति राकेश पांडेय ने मुझे आंख पर मार दिया जिससे खून बहने लगा. इसको देखकर मेरी मां ने जब विरोध किया तो उसे उसके साथ भी मारपीट की गई. इस कार्य में मेरे पति के साथ उनके साथी चंदन गोसाई भी शामिल थे. दोनों लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए.
इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के आवेदनों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अनुसंधान कार्य चल रहा है.
Post a Comment