Header Ads

कैमूर पहुंची कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार की लड़ाई की गूंज ..




कैमूर टॉप न्यूज़, भभुआ (कैमूर): मुम्बई में अभिनेत्री कंगना रनौत के घर पर चले बुलडोजर के बाद बनी परिस्थितियों ने जो आग लगाई है उसकी आंच अब कैमूर भी पहुंच गई है. समाजसेवियों ने ने मुम्बई सरकार के खिलाफ भभुआ में आक्रोश मार्च निकाल कर जमकर किया नारेबाज़ी की. अभिनेत्री कंगना रनौत के नुकसान के भरपाई करने के लिए समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह 51 हजार रुपये का चेक सहयोग राशि भी देने की कही बात .

देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि जल्द मुम्बई सरकार को से महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की साथ ही यह भी कहा कि एक स्टूडियो तोड़ने से कुछ नहीं होगा. क्योंकि, पूरा देश अब कंगना रनौत के साथ है. ऐसे में यदि कंगना रनौत के विरुद्ध आगे कोई भी कार्रवाई होती है तो पूरा देश महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ हो जाएगा.


No comments