लबेदहा गांव के ग्रामीणों ने वोट का किया बहिष्कार, "रोड नहीं तो वोट नहीं ..
कैमूर टॉप न्यूज़, रामगढ (कैमूर): रामगढ़ प्रखंड के जमुरना पंचायत के लबेदहा गांव के वार्ड नंबर 2 के ग्रामीणों ने बैनर लगाकर वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. जब कैमूर टॉप न्यूज के संवाददाता द्वारा वोट के बहिष्कार के बारे में जानकारी ली गयी तो, ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई बार जनप्रतिनिधियों के समक्ष गुहार लगायी गयी. इसके बाद भी जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई पहल नही की गई. न की रोड का निर्माण नहीं किया गया. इसलिए इस बार निर्णय किया गया है, कि अगर रोड का निर्माण नहीं हो जाता तो हम लोग तब तक वोट का बहिष्कार करेंगे .
ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड से तकरीबन पांच सौ लोगों को आना जाना पड़ता है. वहीं, बारिश के मौसम में आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यही नहीं रास्ते पर जब पानी भर जाता है, तब छोटे-छोटे बच्चे को स्कूल जाने में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
ग्रामीणों ने कहा कि जब चुनाव आते हैं ,तब जनप्रतिनिधियों की गांव में हलचल मच जाती है, जब चुनाव खत्म हो जाता है ,तो अपने किए हुए वादों को भी जनप्रतिनिधियों द्वारा भुला दिया जाता है. इसलिए हम लोगों ने ठाना है कि इस विधानसभा चुनाव में जब तक रोड का निर्माण नहीं हो जाता है, तब तक वार्ड नंबर 2 के लोगों द्वारा वोट का बहिष्कार किया जाएगा.
अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों के द्वारा किए गए इस आह्वान पर जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधि क्या निर्णय लेते हैं और इस समस्या के निराकरण के लिए क्या उपाय करते हैं.



Thanks
ReplyDelete