बसपा प्रदेश महासचिव सतीश यादव ने एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र बिछियां में शौचालय निर्माण के लिए डीएम को सौंपा आवेदन..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ : बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू ने जिला अधिकारी सावन कुमार से मिले एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बिछिया में शौचालय निर्माण को लेकर डीएम को आवेदन सौंपा। सतीश यादव मूल रूप से दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र ग्राम बिछियां के रहने वाले हैं।सोमवार को डीएम को दिए गए आवेदन में समाजसेवी सतीश यादव ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित एकलव्य आवासीय कुश्ती प्रतिशत बिछियां दुर्गावती मे स्थापित है जिसमें 24 बच्चे रहकर प्रशिक्षण लेते हैं उनके साथ एक कोच, एक वार्डेन एवं एक कुक भी साथ रहते हैं लेकिन प्रशिक्षण केंद्र में एक भी शौचालय नहीं रहने के कारण बहुत कठिनाइयां होती है प्रशिक्षण केंद्र में रहने वाले सभी लोगों को खुले में शौच करने पर मजबूर होना पड़ता है। इसलिए लिए प्रशिक्षण केंद्र में शौचालय निर्माण कर दिया जाता है तो सहुलियत मिलेगा। सतीश यादव पिंटू ने बताया कि जिला पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही प्रशिक्षण केंद्र में शौचालय निर्माण कराया जाएगा।
मुबारक अली की रिपोर्ट
Post a Comment