वीडियो: 35 वर्ष सेवा के बाद रिटायर होने के बाद दी गई विदाई..
कैमूर टॉप न्यूज़,भभुआ: भभुआ नगर परिषद में 35 साल कार्य देने के बाद रिटायर्ड होने पर रिटायर्ड सफाई कर्मी को नगर परिषद पदाधिकरी व नगर सभापति सहित नगर परिषद कर्मियों ने सम्मानित कर सम्मान पूर्वक विदाई दिया. सफाई कर्मी अपने कार्य काल के बाद इस सम्मान को पाकर रो पड़े और नगर परिषद को धन्यवाद किया.
वीडियो:
बता दें कि सफाई कर्मी भभुआ वार्ड नं 9 निवासी रामचंद्र राम बताया जाता है. जिन्होंने 1984 में नगर पालिका के समय से इसमें सफाई कर्मी बनाकर शहर को साफ रखने में बहुत बड़ा योगदान दिया. भभुआ नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि इनका भभुआ शहर में साफ सफाई में 35 साल से उपर का योगदान रहा.जो की आज वह अपने कार्य से रिटायर्ड हो रहे हैं. जिनका आभार व्यक्त करते हुए नगर परिषद की टीम द्वारा इनके काम के लिए माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया,एवं आगे के बेहतर जीवन के लिए कामना किया गया है.
नगर परिषद सभापति विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी ने कहा कि इनका बहुत बड़ा योगदान रहा जो अपने कार्य से शहर को साफ रखा. इनके कार्य हमेशा से ही सही रहा और इनके कार्य में कोई कमी नगर नहीं आया. इसलिए मैं ईश्वर से कामना करना चाहूंगा कि इनका आगे का जीवन सुखमय बीते, और इन्हे जब भी जरूरत पड़ेगा तो इनके सहयोग के लिए हमेशा भभुआ नगर परिषद तैयार रहेगा.
रिटायर्ड सफाई कर्मी सम्मान पाने के बाद रो पड़े और नगर परिषद के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया.
इस मौके पर उप सभापति शैलेंद्र कुमार,14 वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय रावत, शिव कुमार सहित कई वार्ड पार्षद एवं नगर परिषद के कर्मी मौजुद रहें.
वीडियो:
भभुआ से संवादाता विशाल कुमार की रिपोर्ट
Post a Comment