Header Ads

बुझ गया घर का इकलौता चिराग, सूचना पर घर पहुंचे भभुआ जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल

पीड़ित परिवार से मुलाकात करते जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल 

कैमूर टॉप न्यूज़,
भभुआ:
भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने मंगलवार को स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के झींगई डिहरा गांव में एक किशोर की मौत की सूचना मिलने के उपरांत पीड़ित परिवार से घर जाकर मुलाकात किया .शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृत किशोर के पिता को संबंल बंधाया.जिला परिषद सदस्य विकास ने बताया कि बीते दिनों कुंदन कुमार के इकलौते 12 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की डायरिया के चपेट में आने से मौत हो गई.मृत किशोर के पिता उनके अजीज मित्रों में से एक हैं।मित्र का दुख उनका दुख है.इस विपत्ति के घड़ी में वह पूरी तरह से मित्र के साथ हैं.दिवंगत आत्मा की शांति के लिए वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह तुरंत गांव पहुंचे.

इस दौरान बहुअन पंचायत के पूर्व मुखिया राम कुमार राम, संतलाल राम ईश्वर दयाल,चंद्रभान गुप्ता समेत तमाम ग्रामीण जन मौजूद रहे.

रिपोर्ट: अभिषेक राज



No comments