मुख्यमंत्री ने कैमूर जिले को दी 345 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात,169 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
![]() |
| कैमूर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व अन्य मंत्री |
कैमूर टॉप न्यूज,भभूआ(मुबारक अली):मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान मंगलवार को कैमूर जिला पहुंचे। उन्होने नवनिर्मित बाजार समिति मोहनिया परिसर से 345.50 करोड़ रुपये की कुल 169 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया इसमें 233.29 करोड़ रुपये की 79 योजनाओं का शिलान्यास और 112.20 करोड़ रुपये की 90 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है।मोहनिया प्रखंड के ग्राम पंचायत भरखर में सीएम नीतीश कुमार ने पंचायत सरकार भवन का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया।
उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण कर पुस्तकालय, राजस्व कर्मचारी कक्ष, मुखिया कक्ष,उपमुखिया कक्ष, सचिव कक्ष,पंचायत स्तरीय एवं अन्य कर्मी कक्ष का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन के सामने मनरेगा द्वारा सौंदर्याकृत तालाब, ग्राम पंचायत भरखर में 9.50 लाख रुपये की लागत से पांडे पोखर के समीप लगाए गए ओपेन जिम,जल-जीवन-हरियाली अंर्तगत 9.97 लाख रुपये की लागत से मनरेगा द्वारा सौंदर्गीकृत पांडे पोखर, मनरेगा द्वारा 9.98 लाख रुपये की लागत से निर्मित कराए गए हरियाली पार्क तथा 26.14 लाख रुपये की लागत से ग्राम भरखर में निर्मित कराए गए सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया।
उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने सौंदर्गीकृत तालाब का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि तालाब के किनारे सीढ़ीघाटों का निर्माण कराएं, इससे लोगों को सुविधा होगी। छठ पर्व के दौरान व्रतियों को भी अनुष्ठान करने में काफी सहूलियत मिलेगी। यहां एक ही जगह हरियाली पार्क, तालाब, ओपेन जिम आदि होने से दृश्य काफी सुंदर हो गया है। तालाब के किनारे वाकिंग पथ की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि लोग यहां आसानी से टहल भी सकें।
मुख्यमंत्री ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भरखर का निरीक्षण कर क्लासरुम, स्पेस-कम-साइंस एन्ड रोबोटिक लैब का जायजा लिया।जीविका दीदियों एंव विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने सतत जीविकोपार्जन योजना से 3525 लाभान्वित परिवारों को प्रदत्त जीविकोपार्जन निवेश निधि के तहत 7 करोड़ 86 लाख 49 हजार 984 रुपये का सांकेतिक चेक, 11596 स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंको द्वारा ऋण 216 करोड़ 82 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, 1023 ग्राम संगठनों को सामुदायिक निवेश निधि का हस्तानातंरण अंतर्गत 19 करोड़ 76 लाख रुपये का सांकेतिक चेक लाभुकों को प्रदान किया।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम सर्टिफिकेट, मनरेगा द्वारा निर्मित नवजीविका ग्राम संगठन भवन की चाबी तथा मनरेगा द्वारा निर्मित 4 आंगनबाड़ी केंद्र की चाबी प्रदान किया। मुख्यमंत्री निःशक्त जन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 93 लाभुकों को 1 करोड़ 86 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, बिहार लघु उद्यमी योजना के 400 लाभुकों को 4 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना अंतर्गत सांकेतिक चेक एवं चाबी लाभुकों को प्रदान किया।
इस दौरान जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में आप सभी जीविका दीदियां काफी अच्छा काम कर रही हैं। जब हम केंद्र में मंत्री थे तो कई जगहों पर जाकर स्वयं सहायता समूह के कार्यों को देखा था। बिहार में स्वयं सहायता समूहों की संख्या बहुत कम थी। वर्ष 2005 में जब बिहार में हमलोगों की सरकार बनी तब हमलोगों ने स्वयं सहायता समूहों का विस्तार करने का निर्णय लिया। इसके लिये वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर पूरे बिहार में स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम शुरू किया गया। हमने ही स्वयं सहायता समूह का नाम जीविका किया और इससे जुड़नेवाली महिलाओं को जीविका दीदी कहा। उस समय की केंद्र सरकार ने हमलोगों के इस कार्य से प्रेरित होकर देशभर में आजीविका नाम से इस योजना को शुरू किया। हम बिहार में जहां कहीं भी जाते हैं जीविका दीदियों से जरूर मिलते हैं। अब हमलोग बिहार के शहरी क्षेत्रों में भी जीविका समूह का गठन करा रहे हैं। अब तक 3 लाख से ज्यादा जीविका दीदियों की संख्या शहरी क्षत्रों में हो गई है। आपलोगों को हर प्रकार से सरकर मदद पहुंचा रही है। आपकी जो भी समस्याएं होती हैं उनका तत्काल निराकरण किया जाता है।जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका दीदियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
कैमूर में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने की घोषणाएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोहनिया में बाईपास के निर्माण की घोषणा की, जिससे आवागमन सुगम होगा और ट्रैफिक की समस्या कम होगी. अधौरा प्रखंड में डिग्री कॉलेज बनने से पहाड़ी क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी. साथ ही, सोन नदी-कोहिरा नदी लिंक परियोजना से बड़े इलाके में सिंचाई व्यवस्था को मजबूती मिलेगी.पर्यटन और खेल को बढ़ावा अधौरा पहाड़ी क्षेत्र के प्रमुख पर्यटक स्थलों—करकटगढ़, तेल्हारकुंड और वंशीखोड में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा, कैमूर जिले में एक आधुनिक प्रेक्षागृह और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी प्रस्तावित है.मुख्यमंत्री ने अधौरा प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में सोन नदी से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की योजना का ऐलान किया. वहीं, जमानियाँ गंगा जल लिफ्ट योजना को उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से क्रियान्वित करने की भी योजना है. इसके साथ ही, मोहनिया, अधौरा, चैनपुर, रामपुर, चांद, कुदरा, भगवानपुर और नौहवाँ में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन बनाए जाएंगे.
इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, श्रम संसाधन मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह, विधायक संगीता कुमारी,अशोक कुमार सिंह, भरत बिंद, विधान पार्षद जीवन कुमार, पूर्व सांसद महाबली प्रसाद सिंह अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय श्री कुंदन कृष्णन, कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त श्री मयंक बरवड़े, शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सत्य प्रकाश,कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक हरि मोहन शुक्ला सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, श्रम संसाधन मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह, विधायक संगीता कुमारी,अशोक कुमार सिंह, भरत बिंद, विधान पार्षद जीवन कुमार, पूर्व सांसद महाबली प्रसाद सिंह अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय श्री कुंदन कृष्णन, कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त श्री मयंक बरवड़े, शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सत्य प्रकाश,कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक हरि मोहन शुक्ला सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।










Post a Comment