Header Ads

प्रयागराज कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप और ट्रक में टक्कर,एक की मौत,एक दर्जन घायल


कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ(मुबारक अली):
जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट के पास सोमवार की सुबह कुंभ से स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गया। इस घटना में पिकअप में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए।मृतक की पहचान गया जिले के शेरघाटी निवासी काशी सिंह के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में करीब दो दर्जन श्रद्धालु सवार थे सभी यूपी प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर एनएच टू के रास्ते अपने घर गया शेरघाटी जा रहे थे.इस दौरान अभी श्रद्धालुओं की पिकअप कैमूर में मोहनिया थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट के पास पहुंची कि जीटी रोड पर एक ट्रक में टकरा गयी घटना के बाद मौके पर अफ़रा-तफ़री मच गई इस घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गयी।

जबकि एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई आनन-फानन में सभी घायलों को मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।वही मोहनिया पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया आगे की आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है।






No comments