सूर्या हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कल
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ कार्यालय:चंदौली मुख्यालय स्थित सूर्या हॉस्पिटल की ओर से नौ फरवरी दिन रविवार को विशेष निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मरीजों को अस्थि रोग व प्रसूति से जुड़े स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में प्रदान की जाएंगी।
इस दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौतम त्रिपाठी ने बताया कि शिविर में हड्डियों की मजबूती की जांच बीएमडी पूरी तरह से निशुल्क होगी इसके अलावा, एनीमिया और शुगर की जांच भी बिना किसी शुल्क के की जाएगी। मरीजों को एक्स-रे पर 40% की छूट दी जाएगी, वहीं प्लास्टर की सुविधा मात्र ₹200 में उपलब्ध होगी. साथ ही, मरीजों को दवाइयों पर भी 40% तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा स्त्री रोग व इन्फर्टिलिटी की समस्या से जूझ रहे महिलाओं के सवाल और समुचित ईलाज की मिलेगी। यह स्वास्थ्य शिविर खासतौर पर उन मरीजों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो अपनी जांच व उपचार महंगे खर्च की वजह से नहीं करवा पाते.सूर्या हॉस्पिटल द्वारा आयोजित इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना है. शिविर में मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। वहीं, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. यशी त्रिपाठी और जनरल सर्जन डॉ. जन्मेजय अपनी सेवाएं देंगे.
Post a Comment