चुनावी मौसम में राजद को झटका — अकलू राम पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा..
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ:जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र से बुधवार को एक बड़ी राजनीतिक हलचल वाली खबर सामने आई है। जिले में चुनावी सरगर्मी के बीच राजद की नुक्कड़ सभा अब विवादों में घिर गई है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में राजद जिलाध्यक्ष अकलू राम के खिलाफ अंचलाधिकारी सदानंद कुमार द्वारा दुर्गावती थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
अंचलाधिकारी द्वारा दर्ज आवेदन के अनुसार, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता कार्यालय मोहनियां के ज्ञापांक-09 रामगढ़/ए.खि.को. दिनांक 7 अक्टूबर के तहत सिर्फ नुक्कड़ सभा आयोजित करने की अनुमति दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद राजद कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल रैली निकाली गई, जिसके लिए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई थी।
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा के निर्धारित स्थल के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग-2 जैसे सार्वजनिक स्थानों पर राजद पार्टी के झंडे और बैनर लगाए थे। यह कार्य आदर्श आचार संहिता के स्पष्ट उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
अंचलाधिकारी ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि चुनाव अवधि में बिना अनुमति इस तरह की गतिविधियां कानून व्यवस्था और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं। इसलिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए अकलू राम सहित संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि अंचलाधिकारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध साक्ष्यों और बयान के आधार पर आगे की अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद कैमूर जिले के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि चुनावी अवधि में किसी भी दल या उम्मीदवार द्वारा आचार संहिता उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रिपोर्ट: मुबारक अली



Post a Comment