Header Ads

कैमूर में बड़ी कार्रवाई: ट्रक के गुप्त तहखाने से 1125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार..


कैमूर टॉप न्यूज,मोहनिया:
थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़ी गांव के समीप एनएच-19 पर गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। मध्य निषेध समेकित चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एक ट्रक के अंदर बने गुप्त तहखाने से 1125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। टीम ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सुरहुरपुर मोहम्मदाबाद निवासी अरुण यादव पिता रामकुंवर यादव के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्पाद विभाग द्वारा मोहनिया स्थित मध्य निषेध चेकपोस्ट पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था। जांच के दौरान यूपी की ओर से आ रही एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोका गया। ट्रक पूरी तरह खाली दिखाई दे रही थी, लेकिन टीम को शक हुआ। जब गहन तलाशी ली गई तो ट्रक की केबिन के ऊपर एक गुप्त बॉक्सनुमा तहखाना बना पाया गया। जब उसे खोला गया तो अंदर अंग्रेजी शराब की भारी खेप छिपाई गई थी।

उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से 1125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर ट्रक को जब्त कर लिया। पूछताछ में चालक कोई वैध कागजात या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मोहनिया उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट प्रभारी गुंजेश कुमार ने बताया कि “चुनाव को लेकर विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यूपी की ओर से आ रही ट्रक को रोका गया था। तलाशी लेने पर ट्रक के गुप्त तहखाने से शराब बरामद की गई। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।”

बताया जा रहा है कि शराब की यह खेप यूपी से बिहार में खपाने के लिए लाई जा रही थी। विभाग अब शराब तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गया है। लगातार हो रही कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्ट: मुबारक अली






No comments