वीडियो : श्रमिक को बंधक बनाकर की गई जबरदस्त पिटाई, कंपनी के मालिक समेत आधा दर्जन आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज ..
कैमूर टॉप न्यूज़, दुर्गावती: कंपनी में कार्यरत एक मजदूर को 48 घंटे तक कंपनी के मालिक पीटते रहे और कर्मी चीखता-चिल्लाता रहा. इस संबंध में पीड़ित सुरेश गुप्ता ने दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है उन्होंने बताया कि उनपर रोज मेरी सॉल्वेंट कंपनी में तेल बेचने का आरोप लगाकर मेरी सॉल्वेंट कंपनी के मालिक अजय अग्रवाल और उसके भाई सुजीत अग्रवाल तथा चार अन्य कर्मी इंजीनियर राजू सैनी, सुपरवाइजर विजय तिवारी, शिव जी ओझा, दिनेश सिंह ने मिलकर 48 घंटों तक कंपनी के अंदर ही बंधक बनाकर बिना कुछ भोजन दिए पिटाई की. सभी मिलकर 48 घंटों से पीटते रहे. इसी बीच मेरे किसी साथी ने मेरी पत्नी को फोन किया तब जाकर मेरी पत्नी कंपनी में पहुंची. जहां बहुत हठ करने के बाद मुझसे मिलने दिया गया. मेरी पत्नी के द्वारा बार-बार आग्रह किए जाने के बाद भी मुझे नहीं छोड़ा गया. जिसके बाद मेरी पत्नी दुर्गावती थाने पहुंची और पुलिस को सारे मामला की जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के पीढ़ी थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर निवासी ग्राम गुप्ता के पुत्र सुरेश गुप्ता ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल रोज मेरी सॉल्वेंट कंपनी पहुंचकर मुझे लेकर थाने में 20 तारीख को शाम आई जहां से मुझे दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज हेतु भेजा गया. दुर्गावती थाने में कंपनी के मालिक और उसके भाई समेत चार अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई. विचारणीय विषय यह है कि मजदूर को कंपनी से लाए जाने के बाद भी कंपनी का कोई पदाधिकारी थाने पर नहीं पहुंचा. बुधवार को देर शाम कंपनी के कर्मी थाने आए और उसके ऊपर तेल चोरी का आरोप लगाया.
बहरहाल, मामला चाहे जो भी हो लेकिन सवाल यह उठता है कि जब सुरेश गुप्ता कंपनी में चोरी की तो बंधक बनाकर पीटना और कानून को हाथ में लेना कंपनी की जिम्मेवारी बनती है क्या? कंपनी के मालिक मैनेजर उसे थाने को क्यों नहीं सुपुर्द किया? इस तरह की हरकतें और मालिक के रवैये से ग्रामीण इलाकों में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे के अनुसंधान में जुट गई है.
वीडियो :
दुर्गावती से पिंटू तिवारी की रिपोर्ट
Post a Comment