Header Ads

अनियंत्रित बाइक भैंस में टकराई,बाइक सवार एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर..


कैमूर टॉप न्यूज, भभुआ:
भैंस में टकराकर बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर है. जिसका भभुआ सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.घटना गड़के चेक नाका के पास की है.सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया.

मृतक की पहचान अधौरा गांव निवासी भोला सिंह बताया जाता है जबकि घायल अधौरा थाना क्षेत्र के डुमरावा गांव निवासी बसंत सिंह बताया जाता है,

घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनों एक बाइक पर सवार होकर ताला गांव से अधौरा के लिए आ रहे थे, तभी बीच रास्ते में गडके चेक नाका के पास सड़क पार कर एक भैंस में बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गया,जिसपर सवार भोला सिंह की घटना स्थल पर मौत हो गया जबकि बसंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गया,

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस सदर अस्पताल भेज दिया और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गया, वहीं मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजा की मांग किया है।

भभुआ से विशाल कुमार की रिपोर्ट







No comments