Header Ads

न्यू स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब के तत्वधान फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल का हुआ आगाज..

कैमूर टॉप न्यूज, नुआंव : प्लस टू जायसवाल हाई स्कूल खेल मैदान में न्यू स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब नुआंव में टूर्नामेंट का फाइनल महामुकाबला का आगाज किया गया। जहां उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर व बिहार के कैमूर जिलें के रामगढ़ प्रखण्ड क्षेत्र के ठकुरा गांव से फुटबॉल टूर्नामेंट फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया।हजारों की संख्या में पहुंचे खेल मैदान में प्रशंसक फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाते दिख  रहे थे। जहां फुटबॉल फाइनल मैच का उद्घघाटन नुआंव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी द्वारिका प्रसाद जायसवाल, ललन पाण्डेय, पूर्व जिला पार्षद हारून अंसारी, विनायक जायसवाल, असरफ हाजी, अनिस अहमद, नसुरद्दीन अंसारी, नुआंव थाना प्रभारी सुनीत कुमार सिंह सहित फुटबॉल फाइनल मैच का फीता काटकर शुभारंभ किए। वहीं इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाते हुए खेल मैदान में प्रशंसक डटे रहें।वहीं दोनों टीमों को 45-45 मिनट का समय दिया गया था। जहां ठकुरा ने दिलदारनगर को 2-0 से विजय घोषित किए। जहां दोनों टीमों को 15-15 दिवाल घड़ी, ट्रॉफी, डिनर सेट, मेडल मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को 2400 रूपए व शील्ड देकर सम्मानित किया गया एवं अन्य खेल सामग्री प्रदान की गई। इस खेल के रेफरी महोदय शाहरुख अंसारी ने कमान संभाल रखी थी। (लाइंसमैन) विकास पासवान, संदीप रावत को सौंपी गई थी। आयोजनकर्ता निलेशचंद्र एवं न्यू स्पोर्टिग फुटबॉल खेल के युवा सहयोगी दिलशाद अंसारी, आदिल, आतिफ, सद्दाम अंसारी, आफताब आलम ने अपने स्तर से रोमांचक मैच संभालकर आज फाइनल महामुकाबला फुटबॉल मैच की समाप्ति हुई।

कैमूर टॉप न्यूज़ के लिए नुआंव से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

No comments