Header Ads

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई मतगणना,मोहनिया में नगर पंचायत चेयरमैन बनी हासमती देवी,और उप पार्षद गीता देवी..

कैमूर टॉप न्यूज़,मोहनियां: जिले के पांच नगर निकायों में हुए चुनाव के बाद मंगलवार को मोहनियां बाजार समिति में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई.नगर पंचायत मोहनिया में चेयरमैन पद के लिए हासमति देवी ने जीत हासिल की.जिन्हें 2686 मत प्राप्त हुआ उप पार्षद पद पर गीता देवी को जीत हासिल हुई जिन्हे  3415 मत प्राप्त हुआ.नगर परिषद भभुआ में चेयरमैन बने विकास तिवारी जिन्हें 5170 मत प्राप्त हुआ, वही दूसरे नंबर पर जैनेंद्र आर्य रहे जिन्हें 4455 मत प्राप्त हुआ। नगर पंचायत कुदरा में चेयरमैन बने सुरेंद्र पाल जिनको 2334 मत प्राप्त हुआ। नगर पंचायत कुदरा में उप चेयरमैन बनी रेखा सिंह जिनको 3186 मत प्राप्त हुआ, नगर पंचायत हाटा में चेयरमैन पद पर रमेश कुमार जयसवाल जीते जिन्हें 2752 मत प्राप्त हुआ,नगर पंचायत हाटा में उप चेयरमैन पद के लिए प्रदीप कुमार विजई हुए जिन्हें 788 मत प्राप्त हुआ,  
नगर पंचायत रामगढ़ में चेयरमैन पद पर मंजू देवी ने जीत हासिल किया जिन्हें 1444 मत प्राप्त हुआ वहीं रामगढ़ में उप चेयरमैन के लिए अकबरी बेगम को जीत हासिल हुआ जिन्हें 2325 मत प्राप्त हुआ, तो दूसरे नंबर पर आरती देवी रही जिन्हें 2185 मत प्राप्त हुआ।मतगणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा काफी चौकसी बरती गई थी। मोहनियां नगर के चांदनी चौक से लेकर बाजार समिति तक पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। चांदनी चौक पर दोनों लेनों में सीआरपीएफ व बीएमपी के जवान तैनात रहे। इसमें महिला पुलिस बल भी शामिल थीं। इन पुलिस जवानों द्वारा सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही थी। ताकि कहीं जाम न लग जाए। वहीं बाजार समिति की तरफ जाने वाले रास्ते में भी पुलिस जवान तैनात थे। वहीं बाजार समिति के मुख्य द्वार से लेकर अंदर परिसर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती थी। मुख्य द्वार पर ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रवेश करने वाले लोगों का पहचान पत्र देख कर ही अंदर जाने दिए। इसके बाद मतगणना के लिए बनाए गए स्थल तक जाने वाले कर्मियों या अन्य लोगों की जांच मेटल डिटेक्टर से की गई। इसके बाद ही कोई अंदर प्रवेश कर सका। इसके अलावा किसी पदाधिकारी या किसी प्रत्याशी का वाहन मतगणना स्थल के अंदर नहीं प्रवेश कर सका। सभी वाहनों को खड़ा करने के लिए मतगणना स्थल के बाहर लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर ही खड़ा किया गया था पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर वरीय पदाधिकारी नजर बनाए हुए थे.वहीं बाजार समिति के बाहर कुछ दूरी पर समर्थकों की भीड़ जमा रही अपने चहेते उम्मीदवार की जीत के इंतजार खड़े थे जैसे ही अलाउंस हो रहा था उनके समर्थकों में खुशी जश्न मना रहे थे. जैसे ही जीते प्रत्याशी चेयरमैन गेट के बाहर निकल रहे थे उनके समर्थक फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. फूल मालाओं से लाद दिया जीते प्रत्याशियों के समर्थकों में काफी खुशी देखी गई.

रिपोर्ट- मुबारक अली

No comments