दहला में बंधन बैंकिंग यूनिट ब्रांच का मुखिया ने किया उद्घाटन..
कैमूर टॉप न्यूज,दुर्गावती :स्थानीय मुख्यालय बाजार से सटे दहला मोड़ पर बुधवार को बंधन बैंकिंग यूनिट शाखा का उद्घाटन सावठ पंचायत के मुखिया सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू के द्वारा फीता काटकर किया गया. उद्घाटन समारोह के दौरान बंधन बैंक के ब्रांच मैनेजर इंद्रजीत कुमार, एडीएम अनुपम कुमार, एरिया मैनेजर मुकेश कुमार, एरिया मैनेजर जितेंद्र चौधरी भी उपस्थित रहे. बंधन बैंक की पॉलिसी के बारे में जानकारी देते हुए एरिया मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि बंधन बैंक पहले माइक्रो फाइनेंस के तौर पर काम करता था लेकिन 2015 से ही खुद का एक फुली बैंकिंग बन गया है. और यह ओवरऑल पूरे भारत में अन्य बैंकों की तरह कार्य कर रहा है. दहला मोड़ पर जो बैंकिंग यूनिट का ब्रांच ओपनिंग हुआ है. इस ब्रांच से क्षेत्र की महिलाओं का एक समूह बनेगा और उन्हें कम इंटरेस्ट पर लोन दिया जाएगा. लोन देने के बाद राशि को साप्ताहिक किस्तों में जमा करना है. इस ब्रांच से स्टार्टिंग लोन की राशि 15 हजार से 50 हजार तक रहेगी. जिन महिलाओं को लोन दिया जाएगा उन महिलाओं का इस ब्रांच में पहले सेविंग अकाउंट खोला जाएगा उसके बाद उसी सेविंग अकाउंट पर लोन दिया जाएगा. मौके पर पंकज दुबे, अनिल सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.
कैमूर टॉप न्यूज के लिए दुर्गावती से पिंटू तिवारी
Post a Comment