आवारा कुत्तों की झुंड ने चार वर्षीय मासूम सहित दो पर किया हमला,सदर अस्पताल में इलाज जारी...
कैमूर टॉप न्यूज,भभुआ :रविवार को देवजी कला गांव में पागल कुत्ता की हमले से चार वर्षीय मासूम व युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के देवजी कला गांव निवासी बिकाऊ पांडे का 4 वर्षीय पुत्र कन्हैया पांडे व रामआशीष तिवारी की 19 वर्षीय पुत्री रीता कुमारी है। जानकारी के मुताबिक, बच्चे को पागल कुत्ता झुंड ने हमला कर दिया जिसमे चार वर्षीय मासूम घायल हो गया।वही मासूम को बचाने गई युवती को भी पागल कुत्तों की झुड में हमला कर दिया। घटना के बाद परिजनों द्वारा दोनों को सदर अस्पताल भभुआ लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा दोनों का इलाज जारी है।
रिपोर्ट : विशाल कुमार
Post a Comment